कांग्रेस की महंगाई, बेरोजगारी के खिलाफ प्रधानमंत्री आवास का घेराव करने की योजना

Monday, Aug 01, 2022 - 11:46 PM (IST)

नई दिल्लीः कांग्रेस ने महंगाई, बेरोजगारी और आवश्यक सामान पर जीएसटी (वस्तु एवं सेवा कर) की दरों में वृद्धि के खिलाफ पांच अगस्त से व्यापक प्रदर्शन करने की योजना बनाई है। प्रदर्शन के तहत वह राष्ट्रपति भवन तक मार्च निकालेगी और प्रधानमंत्री आवास का घेराव करेगी। कांग्रेस नेताओं ने प्रदर्शन के लिए रणनीति बनाने के वास्ते सोमवार को दिल्ली में एक बैठक की। 

अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी (एआईसीसी) के महासचिव के सी वेणुगोपाल ने कहा, ‘‘कांग्रेस द्वारा बढ़ती महंगाई, बेरोजगारी और आवश्यक सामान पर जीएसटी लगाने के खिलाफ दिल्ली में पांच अगस्त को व्यापक प्रदर्शन, राष्ट्रपति भवन तक मार्च और प्रधानमंत्री के आवास का घेराव करने के लिए दिल्ली प्रदेश कांग्रेस समिति के वरिष्ठ नेताओं और पदाधिकारियों की बैठक की अध्यक्षता की।'' 

Pardeep

Advertising