कांग्रेस की योजना, 26 जनवरी को देशभर में पढ़ी जाए संविधान की प्रस्तावना

Sunday, Jan 26, 2020 - 04:29 AM (IST)

नई दिल्लीः कांग्रेस ने आज देश के सभी विधानसभा इलाकों में झंडारोहण के साथ- साथ संविधान की प्रस्तावना पढ़ने और इस मौके पर यह शपथ लेने की योजना बनाई है। कांग्रेस पार्टी की तरफ से बयान जारी करके यह जानकारी दी गई है। पार्टी का दावा है कि मौजूदा दौर में बीजेपी सरकार में जिस तरह से संविधान के मूल्यों को नुकसान पहुंचाया जा रहा है, उसे देखते हुए उन मूल्यों को पुनर्स्थापित करने की ज़रूरत है। 

गणतंत्र दिवस पर आयोजित होने वाले इन कार्यक्रमों में पार्टी न सिर्फ संविधान द्वारा दिए गए मौलिक अधिकारों और उसके महत्व को लोगों के सामने रखना चाहिती है। कांग्रेस के बयान में कहा गया है, 'बीजपी की दोषपूर्ण नीतियों के बारे में लोगों को बताया जाएगा जिनसे लोगों के अधिकारों पर खतरा मंडरा रहा है।' 

Pardeep

Advertising