मोदी सरकार की उलटी गिनती शुरू: सुरजेवाला

Tuesday, Oct 16, 2018 - 04:02 PM (IST)

नई दिल्ली: कांग्रेस ने पेट्रोल-डीजल की कीमतों में बढ़ोतरी औेर भारतीय सीमा के अंदर चीनी सैनिकों के कथित अतिक्रमण को लेकर मंगलवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर निशाना साधा और दावा किया कि अब इस सरकार की उलटी गिनती शुरू हो चुकी है। पार्टी के मुख्य प्रवक्ता रणदीप सुरजेवाला ने ट्वीट कर कहा, ‘‘ पेट्रोल, डीजल और रसोई गैस की हर रोका बढ़ती क़ीमतों से जनता त्रस्त है। महँगाई चरम सीमा पर है, बचत निरन्तर घटती जा रही है, आम जनता परेशान है, हर तबके को नुकसान है।’’ 

 

Countdown of Modi Govt has begun!

People are closer to the end of their Suffering!

Plunging Exports & Rising Trade Deficit has shattered our Economy!

No Jobs
Rural Distress
Low Growth
Price Rise
Devalued Rupee
Extinguished Savings
Low Investment
Tax Terrorism
Wiping out MSMEs pic.twitter.com/Kw7InitrKR

— Randeep Singh Surjewala (@rssurjewala) October 16, 2018


उन्होंने आरोप लगाया, ‘‘अच्छे दिन का सपना दिखा, मोदी जी ने जनता को ठगा.... 7 महीनों की बात है। उलटी गिनती शुरू हो चुकी है।’’ अरुणाचल प्रदेश में चीनी सैनिकों के तंबू गाडऩे संबंधी खबरों का हवाला देते हुए सुरजेवाला ने कहा, ‘‘अरुणाचल में चीनी सेना ने तंबू ताने, लद्दाख में हेलीकॉप्टर घुसा। भाषणवीर मोदी जी ने 2014 में इसे चुनावी मुद्दा बनाया था, वादा किया था लाल आंख’’ दिखाएंंगे, पिछली सरकारों को कोसा था। अब मूक दर्शक बने 53 महीनों से सत्ता पर काबिज हैं। एक शब्द भी नहीं निकला मुँह से ? 56 इन्च का क्या हुआ ?’’     
 

 

Anil dev

Advertising