कांग्रेस संसदीय दल की बैठक में नहीं पहुंचे राहुल, अविश्वास प्रस्ताव पर सोनिया गांधी ने की चर्चा

Thursday, Jul 19, 2018 - 02:25 PM (IST)

नई दिल्लीः सरकार के खिलाफ अविश्वास प्रस्ताव पर चर्चा और मतविभाजन से एक दिन पहले आज कांग्रेस संसदीय दल की बैठक हुई जिसमें शुक्रवार को लोकसभा में सरकार को घेरने और विपक्षी दलों में व्यापक सहमति बनाने की रणनीति पर चर्चा हुई। सूत्रों के मुताबिक इस बैठक में कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी मौजूद नहीं थे, हालांकि सोनिया गांधी मौजूद रहीं। बैठक के बाद पार्टी के एक सांसद ने बताया, ‘‘इस बैठक में अविश्वास प्रस्ताव पर होने वाली चर्चा और मतविभाजन को लेकर पार्टी की रणनीति पर चर्चा की गई।’’ उन्होंने यह भी कहा कि कांग्रेस विपक्षी दलों के बीच व्यापक सहमति बनाने की कोशिश करेगी।

संसद के मानसून सत्र के पहले ही दिन लोकसभा अध्यक्ष सुमित्रा महाजन ने सरकार के खिलाफ विपक्ष के अविश्वास प्रस्ताव नोटिस को चर्चा एवं मतविभाजन के लिए स्वीकार कर लिया। इस पर शुक्रवार को चर्चा होगी। कांग्रेस ने कल कहा कि वह अविश्वास प्रस्ताव पर चर्चा के दौरान नरेन्द्र मोदी सरकार की विभिन्न मोर्चों पर ‘विफलताओं और जुमलों’ को उजागर करेगी और उसे उम्मीद है कि इस प्रस्ताव पर वह ‘‘सफल’’ रहेगी। पार्टी की वरिष्ठ नेता सोनिया गांधी ने कल संसद भवन परिसर में पत्रकारों के प्रश्न के उत्तर में कहा था, ‘‘किसने कहा कि हमारे पास संख्या नहीं है।’’

Seema Sharma

Advertising