''बिना फाटक के क्रॉसिंग पर बच्चों की मौत हो रही है, सरकार बुलेट ट्रेन पर अरबों रुपये लुटा रही है''

Friday, Apr 27, 2018 - 03:25 PM (IST)

नई दिल्ली: कांग्रेस के वरिष्ठ नेता पी चिदंबरम ने मोदी सरकार की प्राथमिकताओं पर सवाल खड़े करते हुए आज कहा कि एक तरफ बिना फाटक वाली क्रॉसिंग पर 13 बच्चों की मौत हो गई और दूसरी तरफ बुलेट ट्रेन पर लाखों करोड़ों रुपए खर्च किए जा रहे हैं। चिदंबरम ने कहा, ‘‘जिस दिन 1,08,000 करोड़ रुपए की बुलेट ट्रेन के लिए 77 हेक्टेयर वन भूमि दी गई उसी दिन बिना फाटक वाली क्रॉसिंग पर 13 बच्चों की मौत हो गई।’’ 

उन्होंने कटाक्ष करते हुए कहा कि बुलेट ट्रेन के लिए उच्च स्तर की निगरानी वाली क्रॉसिंग की जरूरत होती है। लेकिन हादसा मोदी सरकार की प्राथमिकताओं को दिखाता है। उन्होंने कहा, ‘‘77 हेक्ट्रेयर वन भूमि चली गई। 13 बच्चों की जिंदगी छिन गई। क्या हासिल हुआ? एक ऐसी ट्रेन जिसमें देश के 99 फीसदी लोग कभी सफर नहीं करेंगे।’’     

Anil dev

Advertising