कांग्रेस ने ईवीएम के बारे में मोइली के बयान से पल्ला झाड़ा

Wednesday, Apr 12, 2017 - 07:43 PM (IST)

नई दिल्ली : कांग्रेस ने ईवीएम में छेड़छाड़ की आशंका को लेकर चुनाव आयोग से शिकायत करने को ‘‘पराजित मानसिकता’’ बताने के पार्टी के वरिष्ठ नेता एम वीरप्पा मोइली के बयान से आज पल्ला झाड़ते हुए कहा कि यह उनका व्यक्तिगत विचार है और यह कांग्रेस का विचार नहीं है।

वरिष्ठ  कांग्रेस नेता गुलाम नबी आजाद ने संवााददाताओं द्वारा मोइली के ईवीएम के बारे में बयान पर प्रतिक्रिया पूछे जाने पर कहा, ‘‘मैं आपको बताना चाहता हूं कि कांग्रेस सहित पूरा विपक्ष इस बात पर एकमत है कि ईवीएम कुछ गड़बड है। इसीलिए हम चुनाव आयोग के पास गए। हमने राष्ट्रपति को आज जो ज्ञापन दिया है उसमें भी ईवीएम के बारे में उल्लेख किया गया है।’’

उन्होंने कहा कि यदि किसी व्यक्ति ने इस बारे में कुछ कहा है तो मैं स्पष्ट करना चाहता हूं कि उन्होंने वह अपनी व्यक्तिगत हैसियत से कहा है। यह उनके विचार हैं, पार्टी के नहीं हैं। राज्यसभा में नेता प्रतिपक्ष ने कहा, ‘‘उन्हें (मोइली को) शायद जानकारी नहीं है कि हम इस नतीजे पर पहुंचे हैं कि ईवीएम में गड़बड़ हुई है। महाराष्ट्र, राजस्थान, मध्य प्रदेश और उत्तर प्रदेश में यह गड़बड़ी हुई। हमारे पास ठोस सबूत हैं।’’

उन्होंने कहा कि इसी को लेकर हम 16 पार्टियां चुनाव आयोग से मिले। हमने ठोस सबूत दिए। चुनाव आयोग यदि संतुष्ट नहीं होता तो वह यह नहीं कहता कि हम इसकी जांच करेंगे और इस मुद्दे पर सर्वदलीय बैठक बुलाएंगे। मोइली द्वारा ईवीएम के मुद्दे पर पार्टी के भीतर चर्चा नहीं किए जाने के दावे के बारे में पूछने पर आजाद ने कहा, ‘‘हर चर्चा में हर किसी को तो नहीं बुलाया जा सकता।’’ उन्होंने कहा कि राष्ट्रपति को जो ज्ञापन दिया गया कि उसमें उनके (मोइली) भी हस्ताक्षर हैं

उल्लेखनीय है कि आज मीडिया में आई एक खबर में मोइली ने दावा किया था कि  कांग्रेस द्वारा चुनाव आयोग से ईवीएम की शिकायत करना ‘‘पराजित मानसिकता’’ के समान है और क्षेत्रीय दलों के साथ कांगे्रस को इस मामले में चुनाव आयोग के पास नहीं जाना चाहिए। 

Advertising