कांग्रेस का भागवत के बयान पर पलटवार, भाजपा को बताया “कलयुग की कैकेयी”

Thursday, Oct 04, 2018 - 01:32 AM (IST)

नई दिल्लीः कांग्रेस ने राष्ट्रीय स्वंयसेवक संघ (आरएसएस) के प्रमुख मोहन भागवत के राम मंदिर से जुड़े ताजा बयान को लेकर बुधवार को उन पर निशाना साधा और आरोप लगाया कि ‘कलयुग की कैकेयी’ भाजपा ने भगवान राम को 30 वर्षों से वनवास पर भेज रखा है तथा चुनाव के समय उन्हें राम की याद आती है।

पार्टी के मुख्य प्रवक्ता रणदीप सुरजेवाला ने कहा, ‘‘मोहन भागवत जी का बयान हमने देखा। बारिश और चुनाव के मौसम में बहुत सारे मेंढक आवाज करते हैं, पर हर आवाज यथार्थ और सच्चाई में नहीं बदल जाती। भगवान राम तो कण-कण में हैं, देश के मन-मन में है।’’ उन्होंने कहा, ‘‘ सतयुग में कैकेयी ने भगवान राम को 14 वर्ष का वनवास दिलवाया था। कलयुग की कैकेयी भाजपा और आरएसएस ने तो भगवान राम को 30 साल से वनवास पर भेज रखा है। हर चुनाव के बाद भगवान राम को वनवास पर भेज देते हैं और चुनाव से चार महीने पहले फिर भगवान राम को याद कर लेते हैं।’’

सुरजेवाला ने कहा, ‘‘ भाजपा और आरएसएस का चरित्र क्या है? मुँह में राम और मस्तिष्क में नाथूराम। ये है भारतीय जनता पार्टी की सच्चाई।’’ उन्होंने कहा, ‘‘ भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस ने स्पष्ट तौर से वर्षों से कहा है कि राम जन्मभूमि-बाबरी मस्जिद का जो मामला है वह न्यायालय में विचाराधीन है। जो निर्णय न्यायालय करे वह सब पक्षों को मानना चाहिए और सरकार को उसे लागू करना चाहिए।’’

Yaspal

Advertising