राफेल पर कांग्रेस का फिर से मोदी पर निशाना, PM जी चुप्पी तोड़ें और देश को जवाब दें

Wednesday, Oct 17, 2018 - 03:55 PM (IST)

नई दिल्ली: कांग्रेस ने राफेल डील से जुड़े ‘नए खुलासों’ को लेकर आज एक बार फिर से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर निशाना साधा। कांग्रेस ने कहा कि मोदी अपना अपनी चुप्पी तोड़ें और देश को बताएं कि क्या वे देश के प्रधानमंत्री हैं या ‘अनिल अंबानी के चौकीदार’ हैं।

कांग्रेस के मुख्य प्रवक्ता रणदीप सुरजेवाला ने फ्रांस की श्रमिक संगठनों सीजीटी और सीबीडीटी की दसाल्ट कंपनी के सीओओ लुइक सेगलेन के साथ बैठक के ब्यौरे का हवाला देते हुए कहा कि इससे फ्रांस के पूर्व राष्ट्रपति फ्रांस्वा ओलांद के उस बयान की पुष्टि हुई है कि मोदी सरकार ने ऑफसेट साझेदार के तौर पर अनिल अंबानी की कंपनी का नाम सुझाया था।
ऐसे में दसाल्ट के पास कोई विकल्प नहीं था। सुरजेवाला ने दावा किया कि मोदी सरकार ‘राफेल घोटाले’ को लेकर जितना अपना बचाव करने की कोशिश कर रही है, उतना ही फंसती जा रही है। उल्लेखनीय है कि कांग्रेस राफेल पर मोदी सरकार को किसी भी हालत में छोड़ने के मूड में नहीं है और इस मुद्दे को भुनाना चाहती है।​​​​​​​​​​​​​​

Seema Sharma

Advertising