कांग्रेस का वार, कहा- पेट्रोल पंपों से हटे PM मोदी के पोस्टर

Monday, Jan 09, 2017 - 08:03 PM (IST)

नई दिल्ली: कांग्रेस ने पांच राज्यों में हो रहे विधानसभा चुनावों को देखते हुए वहां के पेट्रोल पंपों पर लगे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के पोस्टरों को आचार संहिता का उल्लंघन बताया और इन्हें तत्काल हटाने का चुनाव आयोग से अनुरोध किया है। पार्टी सूत्रों ने बताया कि इस संबंध में आज ही आयोग को एक पत्र लिखा गया है जिसमें विधानसभा चुनावों को देखते हुए संबंधित राज्यों के पेट्रोल पंपों पर लगे इस तरह के पोस्टरों को आचार संहिता का उल्लंघन बताकर उन्हें हटाने के लिए आवश्यक निर्देश देने का आग्रह किया गया है।  

पार्टी ने कहा है कि पांच राज्यों में होने वाले विधानसभा चुनावों को देखते हुए वहां के मुख्यमंत्रियों के चित्र वाले पोस्टर हटाने के आदेश पहले ही दिए गए हैं लेकिन पेट्रोल पंपों पर रसोई गैस को लेकर केंद्र सरकार के पोस्टर लगे हैं जिनमें प्रधानमंत्री के चित्र छपे हैं। पार्टी ने कहा कि इन सब पोस्टरों को हटाया जाना चाहिए। 

Advertising