कांग्रेस को बड़ी सर्जरी की जरूरत: वीरप्पा मोइली

Sunday, Jun 16, 2019 - 07:23 PM (IST)

नई दिल्ली: लोकसभा चुनाव में मिली करारी हार के बाद कांग्रेस को बड़ी सर्जरी की जरूरत है। कांग्रेस के वरिष्ठ नेता वीरप्पा मोइली ने कहा कि राहुल गांधी को प्रत्येक स्तर पर चुनाव कराकर पार्टी का पूरा कायाकल्प करना चाहिए। इसके साथ ही पार्टी की आंतरिक कलह को दूर करना चाहिए। मोइली ने कहा कि केवल राहुल गांधी ही पार्टी का नेतृत्व कर सकते हैं।

उन्होंने कहा कि राज्यों के प्रमुखों ने पार्टी के लिए कोई अच्छा काम नहीं किया। हार के लिए पार्टी के प्रदेश अध्यक्षों को जवाबदेह बनाना चाहिए ना कि कांग्रेस अध्यक्ष को। मोइली ने दृढ़ता से कहा कि राहुल गांधी कांग्रेस अध्यक्ष हैं और उन्होंने अभी पद नहीं छोड़ा है। मोइली ने कहा कि राहुल गांधी ने हार की जिम्मेदारी लेते हुए कहा कि वह पद छोड़ देंगे। मगर कांग्रेस कार्यसमिति ने सर्वसम्मित से कहा कि राहुल पद पर बने रहें। 

shukdev

Advertising