51 कांग्रेसी सांसद भी नहीं मना पाए, राहुल गांधी बोले- अब नहीं रहूंगा अध्यक्ष

Wednesday, Jun 26, 2019 - 11:37 AM (IST)

नई दिल्लीः संयुक्त प्रगतिशील गठबंधन (यूपीए) की अध्यक्ष सोनिया गांधी की अध्यक्षता में कांग्रेस के लोकसभा सांसदों की बुधवार को बैठक हुई। बैठक में कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी भी मौजूद रहे। वहीं इस दौरान बैठक में मौजूद 51 सांसदों ने राहुल गांधी को इस्तीफा न देने के लिए बहुत मनाया लेकिन वे अड़े रहे। राहुल गांधी ने सांसदों से कहा कि अब मैं अध्यक्ष नहीं रहूंगा। राहुल के इस जवाब के बाद 51 सांसद चुप हो गए। कांग्रेस सांसद शशि थरूर और मनीष तिवारी ने बैठक में राहुल को इस्तीफा न देने पर तर्क दिया कि हार की जिम्मेदारी सिर्फ आपकी नहीं है बल्कि सामूहिक पार्टी की है। लेकिन राहुल ने हार की जिम्मेदारी लेते हुए कहा कि फैसला हो चुका है, मैं अब अध्यक्ष नहीं रहूंगा।

वहीं राहुल गांधी गुरुवार को उन राज्यों के पार्टी नेताओं से चुनाव की तैयारियों पर चर्चा करने के लिए मिलेंगे, जहां आगामी महीनों में विधानसभा चुनाव होने हैं। सूत्रों के अनुसार राहुल गांधी के महाराष्ट्र, हरियाणा और दिल्ली के पार्टी नेताओं से मिलने की संभावना है। बता दें कि राहुल ने आम चुनाव में हार के बाद 25 मई को कांग्रेस कार्य समिति (सीडब्ल्यूसी) की बैठक में अध्यक्ष पद छोड़ने की पेशकश की थी और तब से वह किसी भी पार्टी नेता से मुलाकात नहीं कर रहे हैं। हालांकि, सीडब्ल्यूसी ने उनके इस्तीफे की पेशकश को खारिज कर दिया था और उनसे सभी स्तर पर पार्टी के पुनर्गठन के लिए कहा था।

 

Seema Sharma

Advertising