कांग्रेस विधायक ने कहा, मैं था आतंकवादी, पाकिस्तान गया और साथ में लाया बंदूक

punjabkesari.in Thursday, Jan 12, 2017 - 08:05 AM (IST)

जम्मू (सतीश):  कांग्रेस के विधायक उस्मान मजीद ने बुधवार को जम्मू-कश्मीर विधानसभा में कहा कि मैं विधायक बनने से पहले आतंकवादी था और 4 बार पाकिस्तान भी गया और वहां से बंदूक भी लाया था। विधानसभा में पी.डी.पी. विधायक नूर मोहम्मद ने आरोप लगाया कि उन्हें एक विधायक ने उनका कत्ल करने की धमकी दी है। पी.डी.पी. विधायक द्वारा यह आरोप लगाने के बाद विधानसभा में शोर-शराबा मचना शुरू हो गया। जिस वक्त नूर मोहम्मद ने यह आरोप लगाया, उस समय उस्मान मजीद बाहर थे। वह सदन के अंदर आते ही भड़क गए।

इस दौरान आरोप-प्रत्यारोप लगे व कहा गया कि इस विधानसभा में कई और सदस्य भी हैं, जिनकी पृष्ठभूमि आतंकवाद से जुड़ी हुई है। इससे पहले नूर मोहम्मद ने यह आरोप लगाया कि उस्मान आतंकी गुट के डिप्टी कमांडर थे। उस्मान ने पहले उनके पिता और फिर उनका अपहरण किया। एक बार उसके पिता की रिहाई के लिए 1 लाख और दूसरी बार उन्हें छोडऩे के लिए 60 हजार रुपए लिए थे। मेरे पिता के पास पैसे न होते तो मैं जिंदा न होता। इस पर माहौल गर्मा गया व गुस्साए उस्मान सदन के बीचों-बीच आ गए। उन्होंने कहा कि आरोप झूठे हैं। वह नूर को जानते नहीं हैं। कांग्रेस के विधायक भी उस्मान के समर्थन में खड़े हो गए। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Recommended News

Related News