कांग्रेस LIC को सूचीबद्ध करने का विरोध कर सकती है : चिदम्बरम

Monday, Feb 03, 2020 - 11:39 PM (IST)

चेन्नईः कांग्रेस के वरिष्ठ नेता पी चिदम्बरम ने सोमवार को कहा कि यदि केंद्र सरकार भारतीय जीवन बीमा निगम (एलआईसी) को सूचीबद्ध करने के प्रस्ताव की तार्किक व्याख्या कर आश्वस्त नहीं कर पाती है तो कांग्रेस इस कदम का विरोध कर सकती है।

चिदंबरम ने कहा कि एलआईसी दुनिया की बड़ी बीमा कपंनियों से कड़ी प्रतिस्पर्धा के बावजूद एक लाभकारी कंपनी है और उसने पिछले साल अपने पहले प्रीमियम शेयर में करीब पांच प्रतिशत की वृद्धि दर्ज की। 2020-21 का बजट पेश करते हुए वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने शनिवार को एलआईसी में सरकारी हिस्सेदारी का एक हिस्सा अगले वित्त वर्ष में आरंभिक सार्वजनिक निर्गम (आईपीओ) के माध्यम से बेचने का प्रस्ताव रखा।

यहां दक्षिण भारत वाणिज्य एवं उद्योग मंडल द्वारा आयोजित बजट पर कार्यक्रम में भाषण देने के बाद प्रश्नोत्तर के दौरान पूर्व वित्त मंत्री चिदम्बरम ने कहा, ‘‘ उन्हें हमारे सामने स्पष्टीकरण देना होगा.... (कि) आप आज एलआईसी को क्यों सूचीबद्ध करना चाहते हैं। क्या इसलिए कि आप सोचते हैं कि प्रबंधन संस्कृति खराब है? कार्य संस्कृति खराब है? हमें यकीन दिलाइए।''

उन्होंने कहा, ‘‘ लेकिन सरकार यदि यह कारण बताती है कि हमें पैसे जुटाना है, इसलिए हम विनिवेश करना चाहते हैं तो हम उसका विरोध करेंगे। आप इस बारे में अच्छे कारण बताइए कि एलआईसी को सूचीबद्ध क्यों किया जाना चाहिए।''

Pardeep

Advertising