कांग्रेस 41 साल बाद खो सकती है राज्यसभा में उपसभापति का पद

Friday, Mar 30, 2018 - 08:21 AM (IST)

नई दिल्ली: राज्यसभा के उपसभापति पी.जे. कुरियन इस साल जुलाई में रिटायर हो रहे हैं और 41 साल में यह पहला मौका होगा जब उपसभापति का पद कांग्रेस पार्टी के खाते से जा सकता है। साल 1977 से उच्च सदन में कांग्रेस पार्टी के नेता उपसभापति का पद संभाल रहे हैं। रामनिवास मिर्धा 1977 में इस पद पर आसीन हुए थे, तब से लेकर सदन में सभी उपसभापति कांग्रेस पार्टी से ही रहे हैं।

पहली बार जब 2002 में भाजपा नेता भैरों सिंह शेखावत उपराष्ट्रपति बने थे तब भी यह सिलसिला जारी रहा  और कांग्रेस पार्टी के नेता ने ही उपसभापति का पद संभाला था। भाजपा के एक वरिष्ठ नेता ने बताया कि संसद में लोकसभा स्पीकर, डिप्टी स्पीकर और राज्यसभा में सभापति का पद पहले ही कांग्रेस के हाथों से जा चुका है और अब उपसभापति पद भी किसी अन्य दल के नेता को दिया जा सकता है।

Punjab Kesari

Advertising