कांग्रेसी नेताओं ने राहुल गांधी को कर्नाटक के हर घटनाक्रम की जानकारी दी

Monday, May 21, 2018 - 03:47 PM (IST)

नई दिल्ली: जद (एस) नेता एच डी कुमारस्वामी के साथ राहुल गांधी की मुलाकात से कुछ घंटे पहले आज कांग्रेस के वरिष्ठ नेताओं ने कर्नाटक में ताजा राजनीतिक घटनाक्रमों के बारे में पार्टी अध्यक्ष को जानकारी दी। पार्टी सूत्रों के मुताबिक कांग्रेस के महासचिव अशोक गहलोत और गुलाम नबी आजाद तथा पार्टी के कर्नाटक प्रभारी के.सी. वेणुगोपाल ने आज सुबह राहुल से मुलाकात की और राज्य में कांग्रेस विधायकों की भावना से उन्हें अवगत कराया। कुमारस्वामी आज शाम दिल्ली आ रहे हैं और उनका सोनिया गांधी और राहुल गांधी से मुलाकात का कार्यक्रम है।

माना जा रहा है कि कांग्रेस के दोनों शीर्ष नेताओं से मुलाकात में वह कर्नाटक में जद (एस) और कांग्रेस के बीच सत्ता साझेदारी को लेकर बातचीत करेंगे। कांग्रेस कोटे से कोई नेता उप मुख्यमंत्री बनेगा और इसके लिए प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष जी परमेश्वर प्रबल दावेदार माने जा रहे हैं। खबरों के मुताबिक कुमारस्वामी के नेतृत्व वाली सरकार में कांग्रेस अपने लिए 20 मंत्री पद मांग रही है। जद (एस) नेता बुधवार को मुख्यमंत्री पद की शपथ लेंगे।

Seema Sharma

Advertising