कर्नाटक: कांग्रेस नेता ने PM मोदी के खिलाफ बोले अपशब्द

Friday, Oct 13, 2017 - 07:40 PM (IST)

बेंगलुरु: कर्नाटक सरकार के मंत्री आर रोशन बेग ने सारी हदें पार करते हुए प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी को सरेआम गालियां दी है। इस पूरी घटना की वीडियो भी सामने आई है जिसमें वह पीएम मोदी को लेकर आपत्तिजनक भाषा का इस्तेमाल कर रहे हैं। यह घटना 3 दिन पहले की बताई जा रही है। 

दरअसल पुलिकेशनगर विधानसभा क्षेत्र में कांग्रेस कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए रोशन बेग ने कहा कि जब मोदी को प्रधानमंत्री के रूप में सत्ता मिली तो लोगों ने कहा कि वे हमारे बेटे हैं, लेकिन अब क्या हुआ? उन्होंने 1000 के नोट बैन कर दिये, 500 के नोट बैन कर दिये अब ऐसे ही लोग उनपर हमला कर रहे हैं। इसके बाद आर रोशन ने पीएम के खिलाफ एक गाली का इस्तेमाल किया। उन्होंने कहा कि ये कांग्रेस नहीं बल्कि गुजराती और मारवाड़ी हैं जिन्होंने बीजेपी को सपोर्ट किया ता अब ऐसा कह रहे हैं। कांग्रेस नेता के इस बयान का भाजपा कार्यकर्ताओं ने जमकर विरोध किया। भाजपा ने इस मंत्री के खिलाफ कार्रवाई की मांग की है और उनका इस्तीफा मांगा है।

Advertising