राजस्थान: बारां में कांग्रेस नेता को गोली मारी, अस्पताल में करवाया भर्ती
punjabkesari.in Wednesday, Jun 07, 2023 - 10:20 PM (IST)

नेशनल डेस्क: राजस्थान के बारां जिले में भूमि विवाद को लेकर अज्ञात हमलावरों ने बुधवार को कांग्रेस के एक नेता को कथित रूप से गोली मार दी जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गए। पुलिस ने बताया कि घटना बारां शहर थाना क्षेत्र के तलवारा रोड पर हुई। पुलिस उपाधीक्षक (डीएसपी) राजेंद्र मीणा ने कहा कि कांग्रेस की बारां शहर इकाई के अध्यक्ष गौरव शर्मा (43) तलवारा रोड पर एक भूखंड का निरीक्षण कर रहे थे तभी उनकी एक व्यक्ति से हाथापाई हो गई जिसकी पहचान राजू उर्फ राजेंद्र मीणा के तौर पर हुई है।
उन्होंने बताया कि मारपीट के दौरान अज्ञात हमलावरों ने शर्मा के सिर में गोली मार दी और मौके से फरार हो गये। प्रथम दृष्टया हमले के पीछे भूमि विवाद बताया जा रहा है। डीएसपी ने कहा कि आरोपी की तलाश की जा रही है।
शर्मा को जहां गोली मारी गई थी, उस जगह का दौरा करने के बाद पुलिस अधीक्षक (एसपी) राज कुमार ने संवाददाताओं को बताया कि कांग्रेस नेता को एक राहगीर ने सड़क किनारे घायल हालत में पड़ा देखा था जिसके बाद उन्हें स्थानीय अस्पताल ले जाया गया। प्राथमिक उपचार के बाद उन्हें कोटा रेफर कर दिया गया। उनकी हालत गंभीर बताई जा रही है। उन्होंने कहा कि यह पता लगाया जा रहा है कि शर्मा की किसी से दुश्मनी थी या नहीं।
सबसे ज्यादा पढ़े गए
Related News
Recommended News
Recommended News

राजस्थान के बाद छत्तीसगढ़ पहुंचे नड्डा-शाह, BJP नेताओं संग बैठक कर लिया फीडबैक

गलत इंजेक्शन ने ली लड़की की जान, शव को सरेराह बाइक पर फेंका, दिल दहला देने वाला VIDEO

इन 5 वजहों से व्यक्ति के हाथ में नहीं टिकता है धन, आप भी जान लें ये Vastu Tips

Nawada News: तालाब में डूबने से दो सगे भाइयों समेत 4 बच्चों की मौत, परिवार में मचा कोहराम