रणदीप सिंह सुरजेवाला कोरोना पॉजिटिव, सपंर्क में आए लोगों से आइसोलेशन होने की अपील

Friday, Apr 16, 2021 - 09:59 AM (IST)

नेशनल डेस्क: कांग्रेस नेता रणदीप सिंह सुरजेवाला भी कोरोना की चपेट में आ गए हैं। उन्होंने खुद ट्वीट कर इसकी जानकारी दी। रणदीप सिंह सुरजेवाला ने लिखा कि वह कोरोना से संक्रमित हैं। उन्होंने  लोगों से आग्रह किया  कि जो कोई भी उनके संपर्क में आया है वह अपनी जांच करवा ले और कुछ दिन आइसोलेशन में रहें।

 कांग्रेस नेता ने लिखा कि बीते 5 दिनों में जो कोई भी मेरे संपर्क में आया हो, वह खुद को आइसोलेट कर ले और जरूरी सावधानी बरते।'  कांग्रेस महासचिव रणदीप सुरजेवाला को राहुल गांधी के करीबी नेताओं में शुमार किया जाता है। अकसर वह कांग्रेस की ओर से अहम मुद्दों पर पक्ष नजर आते हैं। वैक्सीनेशन शुरू होने पर रणदीप सुरजेवाला ने सरकार की नीतियों पर सवाल उठाते हुए पूछा था कि आखिर सभी की टीकाकरण कब शुरू होगा। 

याद हो कि इससे पहले समाजवादी पार्टी के नेता और उत्तर प्रदेश के पूर्व सीएम अखिलेश यादव भी कोरोना वायरस से संक्रमित हो गये हैं। अखिलेश यादव ने हाल ही में कुछ साधु-संतों से भी मुलाकात की थी। इसके अलावा वह कई मीटिंग में भी जा रहे थे।

vasudha

Advertising