कुपोषण को लेकर कांग्रेस नेता मल्लिकार्जुन खड़गे ने साधा मोदी सरकार पर निशाना

Tuesday, Nov 09, 2021 - 08:42 PM (IST)

नई दिल्लीः राज्यसभा में नेता प्रतिपक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने भारत में 33 लाख से अधिक बच्चों के कुपोषित होने संबंधी सरकार के आंकड़ों को लेकर मंगलवार को आरोप लगाया कि नरेंद्र मोदी सरकार की ‘अक्षमता' की कीमत देश के बच्चे चुका रहे हैं। कांग्रेस के वरिष्ठ नेता ने यह दावा भी किया कि अनियोजित लॉकडाउन के कारण एकीकृत बाल विकास सेवा योजना (आईसीडीएस) और मध्याह्न भोजन योजना अनियमित हो गईं जिस वजह से कुपोषित बच्चों की संख्या बढ़ गई है। सूचना के अधिकार के तहत दायर आवेदन के जवाब में महिला एवं बाल विकास मंत्रालय ने कहा है कि भारत में 33 लाख से अधिक बच्चे कुपोषित हैं और इनमें से आधे से ज्यादा गंभीर रूप से कुपोषित हैं।

खड़गे ने ट्वीट किया, ‘‘क्या स्मृति ईरानी जी उस आंकड़े को अस्वीकार करेंगी जो उनके मंत्रालय ने दिया है? या फिर वह अपनी विफलता स्वीकार करेंगी?'' उन्होंने दावा किया कि महिलाओं और बच्चों को आहार के लिए 2020-21 के बजट में 3700 करोड़ रुपये का आवंटन हुआ था जो मौजूदा वित्त वर्ष के बजट में घटाकर 2700 करोड़ रुपये कर दिया गया। कांग्रेस नेता ने आरोप लगाया, ‘‘प्रधानमंत्री मोदी 80 करोड़ लोगों को सरकार की ओर से अनाज दिए जाने का दावा करते रहे, लेकिन वैश्विक भूख सूचकांक में भारत, पाकिस्तान और नेपाल से भी पीछे चला गया। इस सरकार की अक्षमता की कीमत देश के बच्चे चुका रहे हैं।''

Yaspal

Advertising