कांग्रेस नेता ने केंद्र पर लगाया तीन तलाक विधेयक पर राजनीति करने का आरोप

Saturday, Aug 11, 2018 - 07:33 PM (IST)

नई दिल्लीः कांग्रेस के वरिष्ठ नेता जयराम रमेश ने आज आरोप लगाया कि तीन तलाक विरोधी विधेयक पारित कराने को लेकर भाजपा सरकार की नीयत साफ नहीं है। वह इस मामले पर सिर्फ राजनीति करना चाहती है।

जयराम रमेश ने कहा, ‘‘राज्यसभा में नेता प्रतिपक्ष गुलाम नबी आजाद ने पार्टी का रुख स्पष्ट कर दिया था। हम चाहते हैं कि तीन तलाक के खिलाफ कानून बने, लेकिन हमने आपराधिक जवाबदेही (क्रिमनैलिटी) वाले पहलू का विरोध किया था।’’ उन्होंने कहा, ‘‘अब सरकार ने वही संशोधन कर दिया जिसकी मांग आजाद ने की थी।’’

रमेश ने कहा, ‘‘ सरकार की नीयत मुस्लिम महिलाओं की रक्षा नहीं है। उनका मकसद कांग्रेस और दूसरे दलों पर निशाना साधना है। वह सिर्फ राजनीति कर रही है।’’

Yaspal

Advertising