कांग्रेस नेता की कार से उछला कीचड़, लोगों ने नाक रगड़वाकर मंगवाई माफी

Wednesday, Nov 28, 2018 - 11:37 AM (IST)

नेशनल डेस्क: विधानसभा चुनाव के नजदीक आते ही नेतागण अपने वोट जुटाने के लिए हरसंभव प्रयास कर रहे हैंं। पार्टी दफ़्तर और कमरों में कैद रहने वाले नेता जीत के लिए जनता दरबार में रोज़ाना हाज़िरी लगा रहे हैं। वहीं इसी बीच कांग्रेस नेता को जनता पर कीचड़ उछालना काफी भरी पड़ गया। गुस्साए ग्रामीणों ने नेताजी से जमीन पर नाक रगड़वाकर माफी मंगवाई। 


जानकारी के अनुसार पूर्व जिला प्रमुख भगवती लाल रोत डूंगरपुर जिले के भेमई-झोंसावा क्षेत्र में कांग्रेस प्रदेशाध्यक्ष सचिन पायलट की सभा में शामिल होने के लिए जा रहे थे। भेमई गांव से गुजरते समय उनकी स्कॉर्पियो गाड़ी से सडक़ किनारे खड़े 4 लोगों पर कीचड़ उछल गया। इस बीच रोत की गाड़ी आगे निकल गई। 



इस पर गुस्साए लोगों ने रोत की गाड़ी का पीछा किया झोसावा बस स्टैंड पर उसे पकड़ लिया। ग्रामीणों ने नेता जी को चारों तरफ से घेरकर जमकर हंगामा किया। आखिरकार रोत को घुटनों के बल जमीन पर बैठकर अपनी नाक जमीन पर रगड़नी पड़ी, तब जाकर लोग माने और उन्हें आगे जाने दिया। इस पूरी घटना का वीडियो भी सामने आया है जो तेजी से वायरल हो रहा है। 

vasudha

Advertising