गुजरात : चुनाव हारने के बाद कांग्रेस नेता ने जीपीसीसी अध्यक्ष ठाकोर के खिलाफ कार्रवाई की मांग की

Wednesday, Dec 14, 2022 - 02:32 AM (IST)

नेशनल डेस्क : कांग्रेस की गुजरात इकाई के नेता व पूर्व विधायक रघु देसाई ने विधानसभा चुनाव हारने के बाद पार्टी के केन्द्रीय नेतृत्व से प्रदेश अध्यक्ष जगदीश ठाकोर को निलंबित करने की मांग की है और आरोप लगाया कि उनके ‘करीबी सहयोगियों' ने पार्टी के खिलाफ काम किया है। पाटण जिले की राधनपुर सीट से चुनाव हारने के बाद देसाई ने कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे को सोमवार को पत्र लिखकर यह मांग की और मंगलवार को साझा किया।

पूर्व विधायक ने आरोप लगाया कि ठाकोर के ‘करीबी सहयोगियों' ने कांग्रेस पार्टी के खिलाफ काम किया है और वह तथा उनके सहयोगी राधनपुर में हार के लिए जिम्मेदार हैं। वहीं, गुजरात प्रदेश कांग्रेस समिति (जीपीसीसी) के अध्यक्ष ने अपने सहकर्मी द्वारा लगाए गए आरोपों का कोई सीधा जवाब नहीं दिया, लेकिन कहा कि वह समझ सकते हैं कि चुनाव हारने के बाद किसी को कैसा लगता है। खरगे को लिखे पत्र में देसाई ने मांग की है कि राधनपुर में उनके खिलाफ काम करने वाले ठाकोर और उनके करीबी सहयोगियों को ‘‘पार्टी से तत्काल निलंबित कर दिया जाना चाहिए।''

Parveen Kumar

Advertising