कांग्रेस नेता अशोक चव्हाण ने कहा, महाराष्ट्र का मुख्यमंत्री बनने की कोई जल्दबाजी नहीं है

Saturday, Jan 23, 2021 - 07:01 PM (IST)

नेशनल डेस्कः महाराष्ट्र सरकार में मंत्री अशोक चव्हाण ने कहा है कि उन्हें मुख्यमंत्री बनने की कोई जल्दबाजी नहीं है और वह राज्य के मौजूदा मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे का पूरा समर्थन करते हैं। प्रदेश राकांपा प्रमुख जयंत पाटिल के एक बयान के मद्दनेजर चव्हाण ने यह टिप्पणी की है। पाटिल ने कहा था कि राजनीति में लंबा समय बिता चुका कोई भी व्यक्ति अवश्य ही मुख्यमंत्री बनना चाहेगा।

नांदेड़ जिले के भोकर कस्बे में एक रैली को संबोधित करते हुए चव्हाण ने कहा, ‘‘उद्धव ठकरे आज राज्य के मुखिया हैं। हम पूरे दिल से उनके साथ हैं। मुख्यमंत्री बनने की मुझे कोई जल्दबाजी नहीं है। '' उन्होंने कहा, ‘‘तीनों दलों--शिवसेना, राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (राकांपा) और कांग्रेस-- के नेताओं ने साथ मिल कर महा विकास आघाड़ी (एमवीए) बनाया। इसके जरिए हम राज्य में भाजपा को सत्ता से बेदखल करने में सफल रहे। कुछ लोग संकट पैदा करना चाह रहे हैं, लेकिन उनकी योजना सफल नहीं होगी। एमवीए सरकार अपना कार्यकाल पूरा करेगी।''

पाटिल के बयान पर पवार ने ली चुटकी
महाराष्ट्र की महा विकास आघाड़ी सरकार के घटक दलों में अक्सर तनाव की खबरें आती रहती हैं, लेकिन बाद में पार्टियों के नेता ‘सब कुछ ठीक होने’ की बात भी कह देते हैं। कई मौकों पर एनसीपी, कांग्रेस और शिवसेना, तीनों ही पार्टियों के नेताओं ने कहा है कि उनकी गठबंधन सरकार अपने कार्यकाल के 5 साल पूरे करेगी। बता दें कि पाटिल द्वारा मुख्यमंत्री बनने की आकांक्षा जताए जाने के बारे में पूछने पवार ने कोल्हापुर में हल्के-फुल्के अंदाज में कहा, 'यदि मुझे भी कल ऐसा ही लगे तो मुझे क्या करना चाहिए? कोई भी मुझे मुख्यमंत्री नहीं बनाएगा, इसलिए मैं इसके बारे में सोचता ही नहीं

 

Yaspal

Advertising