येद्दियुरप्पा के खिलाफ कार्रवाई करें मोदी: कांग्रेस

Saturday, Feb 09, 2019 - 12:16 PM (IST)

नई दिल्ली: कांग्रेस ने कर्नाटक के पूर्व मुख्यमंत्री एवं भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के वरिष्ठ नेता बी. एस. येद्दियुरप्पा पर राज्य की गठबंधन सरकार को हटाने के लिए अलोकतांत्रिक प्रयास करने का आरोप लगाया है और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से उनके खिलाफ कार्रवाई करने की मांग की है।  कांग्रेस महासचिव के. सी. वेणुगोपाल तथा पार्टी के संचार प्रभाग के प्रमुख रणदीप सिंह सुरजेवाला शनिवार को यहां एक संवाददाता सम्मेलन में आरोप लगाया है कि येद्दियुरप्पा का एक ऑडियो जारी हुआ है, जिसमें वह राज्य के विधायकों को 10-10 करोड़ रुपये की रिश्वत देने और नई सरकार बनने पर उन्हें मंत्री बनाने का प्रलोभन दे रहे हैं। 

मोदी नहीं देते भ्रष्टाचार को लेकर उठे सवालों का जवाब
कांग्रेस ने कहा इस तरह से यदि वह अपने असंवैधानिक प्रयास में सफल रहते हैं, तो उन्हें बहुमत जुटाने के लिए विधायकों की खरीद पर दो सौ करोड़ रुपये खर्च करने पड़ेंगे।  कांग्रेस नेताओं ने कहा कि प्रधानमंत्री भ्रष्टाचार के खिलाफ कार्रवाई करने का लगातार दावा कर रहे हैं और उन्हें अब येद्दियुरप्पा के भ्रष्टाचार के खिलाफ भी कार्रवाई करनी चाहिए। उनके (येद्दियुरप्पा) यहां प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) और केंद्रीय जांच ब्यूरो (सीबीआई) का छापा डालवाकर यह पता लगाया जाना चाहिए कि उनके पास इतना पैसा कहां से आया? उन्होंने कहा कि यदि मोदी येद्दियुरप्पा के भ्रष्टाचार को लेकर उठे सवालों का जवाब नहीं देते हैं, तो साबित हो जाएगी कि चौकीदार चोर है।  

Anil dev

Advertising