जम्मू प्रभारी कांग्रेस ने पार्टी नेताओं से की मुलाकात, सांगठनिक मामलों का जायजा लिया

Monday, Jan 11, 2021 - 05:19 PM (IST)

जम्मू: जम्मू-कश्मीर कांग्रेस की प्रभारी रजनी पाटिल ने  हाल ही में हुए डीडीसी चुनावों के परिणाम पर ध्यान केंद्रित करते हुए केंद्र शासित प्रदेश और सांगठनिक मामलों में राजनीतिक स्थिति का जायजा लिया। प्रवक्ता ने कहा कि दो दिवसीय दौरे पर नई दिल्ली से यहां पहुंची पाटिल ने जमीनी स्थिति का जायजा लेने के लिए पार्टी मुख्यालय में कई घंटे तक प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष जी ए मीर सहित पार्टी के वरिष्ठ नेताओं के साथ बैठक की।

 

उन्होंने कहा कि अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी (एआईसीसी) की वरिष्ठ नेता सोमवार को जम्मू प्रांत के विभिन्न जिला विकास परिषद (डीडीसी) निर्वाचन क्षेत्रों के पार्टी उम्मीदवारों से बातचीत करेंगी। प्रवक्ता ने कहा कि बैठक में जम्मू प्रांत के पूर्व मंत्रियों, विधायकों और जिला कांग्रेस कमेटी के अध्यक्षों ने डीडीसी चुनावों के परिणाम और पार्टी के भविष्य की कार्रवाई पर चर्चा की ।

उन्होंने कहा कि पार्टी नेताओं ने डीडीसी चुनावों के बारे में जमीनी स्तर की रिपोर्ट और जानकारियां दीं और जम्मू-कश्मीर में विभाजनकारी, सांप्रदायिक और कट्टरपंथी ताकतों से लड़ने के लिए सुझाव दिए।

Monika Jamwal

Advertising