किस उपलब्धि का जश्न मनाकर करोड़ों खर्च कर रही माेदी सरकारः कांग्रेस

Friday, May 19, 2017 - 10:39 PM (IST)

नई दिल्लीः कांग्रेस ने आज कहा कि मोदी सरकार किस बात का जश्न मना रही है जबकि रोजगार और आर्थिक विकास में निरन्तर गिरावट आ रही है। कांग्रेस प्रवक्ता अभिषेक मनु सिंघवी ने यहां पार्टी की नियमित प्रेस ब्रीफिंग में संवाददाताओं से कहा कि सरकार उउपलब्धियों के दावों को लेकर जुमले गढ़ रही है और खुशियां मना रही है जबकि विकास तथा नौकरियों के आंकड़े हर बार और लगातार गिर रहे हैं, इसलिए वह बताए कि वह किस बात का जश्न मना रही है। उन्होंने कहा कि मोदी सरकार की तीन साल में कोई उपलब्धि नहीं है और वह ‘अपने मुंह मियां मिट्ठू' बनकर जुमले गढ़ रही है। सरकार ने दो करोड़ लोगों के लिए हर साल रोजगार के अवसर उपलब्ध कराने के दावे किए थे लेकिन स्थिति इसके उलट है और बड़ी संख्या में लोगों की नौकरियां जा रही हैं।  

सिंघवी ने कहा कि आर्थिक विकास के सिर्फ दावे किए जा रहे हैं जबकि नौकरियों और विकास के तिमाही परिणाम हर बार चौंकाने वाले आ रहे हैं। विकास की दर गिर रही है और युवकों की नौकरियां खत्म हो रही है।  प्रवक्ता ने कहा कि औद्योगिक विकास और परिवहन जैसे आठ ऐसे प्रमुख क्षेत्र हैं जिन्हें आर्थिक विकास का पैमाना माना जाता है लेकिन इन सभी क्षेत्रों में विकास का आंकड़ा लगातार गिर रहा है। नौकरियों के लिहाज से विकास दर महज 1.1 फीसदी रह गयी है तो सरकार को देश को बताना चाहिए कि वह किस उपलब्धि का जश्न मनाकर करोड़ों रुपए खर्च कर रही है। 

Advertising