कांग्रेस आलाकमान को केवल एक राज्यसभा सीट जीतने की चिंता: ईरानी

Monday, Jul 31, 2017 - 09:16 PM (IST)

पालनपुर: केंद्रीय सूचना एवं प्रसारण मंत्री स्मृति ईरानी ने सोमवार को बाढ़ प्रभावित उत्तर गुजरात का दौरा किया। आगामी आठ अगस्त को गुजरात की तीन सीटों पर हो रहे राज्यसभा चुनाव में एक बार फिर सत्तारूढ भाजपा की उम्मीदवार बनाई गई श्रीमती ईरानी ने पत्रकारों से बातचीत में राज्य सरकार की ओर से बाढ राहत के लिए किए जा रहे उपायों पर संतोष व्यक्ति किया। 

बाढग़्रस्त क्षेत्रों में कांग्रेस के विधायकों का पता नहीं
उन्होंने हालांकि सर्वाधिक बाढ प्रभावित बनासकांठा जिले के छह कांग्रेस विधायकों समेत आसपास के क्षेत्रों के अन्य पार्टी विधायकों के इस त्रासदी के समय में दूर बेंगलोर के रिसार्ट में होने पर प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए कहा कि ऐसे समय में कांग्रेस आलाकमान को केवल यही चिंता ही उनकी इकलौती सीट (श्रीमती सोनिया गांधी के राजनीतिक सलाहकार अहमद पटेल) पर जीत कैसे हासिल हो। उधर, क्षेत्र का दौरा कर रहे राज्यसभा के लिए भाजपा के तीसरे प्रत्याशी बलवंत सिंह राजपूत, जो हाल में कांग्रेस विधायक तथा पार्टी के सचेतक पद से त्यागपत्र देकर पार्टी में शामिल हुए थे, ने कहा कि न केवल सरकार बल्कि भाजपा का संगठन और अन्य स्वयंसेवी संस्थाएं भी बाढग़्रस्त क्षेत्रों में राहत कार्य में जुटी है पर कांग्रेस के विधायकों का पता नहीं है। उन्होंने कहा,‘मै जब प्रभावित क्षेत्रों में घूम रहा था तो कई स्थानों पर धीरे से लोग मुझसे यह भी पूछ रहे थे कि मेरे पुराने साथी (कांग्रेस विधायक)’कहा है। तो मैने उन्हें कहा कि वे जलसा कर रहे हैं। (मौज मजे कर रहे हैं)‘

Advertising