कांग्रेस ने शुरू की थी मसूद अजहर को आतंकी घोषित कराने की प्रक्रिया- चिदंबरम

Saturday, May 04, 2019 - 09:05 PM (IST)

नेशनल डेस्कः मसूद अजहर को अंतरराष्ट्रीय आतंकी घोषित किए जाने के मामले में वरिष्ठ कांग्रेस नेता और पूर्व वित्त मंत्री पी चिदंबरम ने भाजपा पर निशाना साधा है। उन्होंने कहा कि भाजपा व्यर्थ ही इसका श्रेय ले रही है। इस सफलता की असल हकदार कांग्रेस है।

चिदंबरम ने कहा, “मसूद अजहर को अंतरराष्ट्रीय आतंकी घोषित करवाने के लिए हमने 2009 में प्रक्रिया शुरू की थी, जो 10 साल बाद पूरी हो गई। मोदी केवल कहानी के अंतिम दृश्य की बात कर रहे हैं, इससे पहले के दृश्यों का क्या हुआ?

पूर्व वित्त मंत्री ने आगे सवाल किया, "हाफिज सईद को अंतरराष्ट्रीय आतंकी किसने घोषित कराया? क्या आप लखवी को भूल गए हैं? जब कांग्रेस सत्ता में थी, तब दो लोगों को अंतरराष्ट्रीय आतंकी घोषित किया गया था, मसूद अजहर पहला व्यक्ति नहीं है।
 

 

Yaspal

Advertising