पी चिदंबरम के बयान से कांग्रेस ने किया किनारा, जानें क्या है पूरा मामला?

Tuesday, Oct 25, 2022 - 07:14 PM (IST)

नई दिल्लीः कांग्रेस ने ऋषि सुनक को ब्रिटेन का प्रधानमंत्री बनने पर भारत को अल्पसंख्यकों के मामले में सबक लेने संबंधी पी चिदंबरम के बयान पर टिप्पणी करने से किनारा कर दिया है। कांग्रेस संचार विभाग के प्रमुख जयराम रमेश से मंगलवार को एक सवाल पर कहा कि इस बारे में जो भी सवाल करना है चिदंबरम से ही पूछिए। यह बयान उन्होंने क्यों दिया इस बारे में जवाब वही देंगे।

रमेश ने कहा , ‘‘ उनसे पूछिए, मैं भारत जोड़ो यात्रा की बात कर रहा हूं। किसी और व्यक्ति ने जो कहा है मैं उस पर टिप्पणी नहीं करूंगा। मैंने देखा भी नहीं है कि उन्होंने क्या कहा है। मैं सिर्फ भारत जोड़ो यात्रा पर बोलूंगा। किसी अन्य के वक्तव्य पर मैं कुछ नहीं बोलूंगा।''

चिदम्बरम ने कहा ,‘‘ पहले कमला हैरिस, अब ऋषि शुनक। अमेरिका और ब्रिटेन के लोगों ने अपने देशों के गैर-बहुसंख्यक नागरिकों को गले लगा लिया है और उन्हें सरकार में उच्च पद के लिए चुना है। मुझे लगता है कि भारत और बहुसंख्यकवाद का पालन करने वाली पाटिर्यों द्वारा सीखने के लिए एक सबक है।''

 

Yaspal

Advertising