कांग्रेस ने 2012 के गुजरात चुनावों में निर्वाचन आयोग को प्रभावित किया था : विजय रूपाणी

Sunday, Oct 15, 2017 - 09:47 PM (IST)

अहमदाबाद: मुख्यमंत्री विजय रूपाणी ने कांग्रेस पर जवाबी हमला करते हुए आरोप लगाया कि उसने 2012 में गुजरात विधानसभा चुनाव की निर्वाचन आयोग की घोषणा को प्रभावित किया था।

उन्होंने कांग्रेस के इस आरोप से भी इनकार किया कि निर्वाचन आयोग ने सरकार के दबाव में गुजरात विधानसभा चुनाव की घोषणा में विलंब किया है। रूपाणी ने समाचार चैनल इंडिया टीवी द्वारा आयोजित चुनाव कार्यक्रम में कहा, ‘‘2012 (विधानसभा चुनाव) में निर्वाचन आयोग ने कांग्रेस के कहने पर मोदी जी को काम करने से रोकने के लिए रिकॉर्ड समय के लिए आचार संहिता को लागू रखा।’’

मुख्यमंत्री ने इस आरोप से भी इनकार किया कि भाजपा सरकार निर्वाचन आयोग के फैसलों में हस्तक्षेप कर रही है।  निर्वाचन आयोग ने गत वीरवार को हिमाचल प्रदेश के चुनाव कार्यक्रम की घोषणा की थी लेकिन गुजरात विधानसभा चुनाव की तारीख की घोषणा नहीं की थी। मुख्य निर्वाचन आयुक्त एके जोति ने यह जरूर कहा था कि गुजरात विधानसभा चुनाव 18 दिसंबर से पहले होंगे। हिमाचल प्रदेश में एक ही चरण में नौ नवंबर को मतदान होगा और परिणाम 18 दिसंबर को घोषित किया जाएगा। 

Advertising