कांग्रेस ने ‘आधार के दुरुपयोग’ को लेकर मोदी सरकार को घेरा

Wednesday, Jan 30, 2019 - 12:15 AM (IST)

नई दिल्लीः भारतीय स्टेट बैंक (एसबीआई) के अधिकारियों की ओर से भारतीय विशिष्ट पहचान प्राधिकरण (यूआईडीएआई) के डेटा के गलत इस्तेमाल होने की आशंका जताए जाने की खबरों की पृष्ठभूमि में कांग्रेस ने मंगलवार को आरोप लगाया कि आधार डेटा का दुरुपयोग हो रहा है क्योंकि सरकार का मकसद इनका इस्तेमाल दूसरी चीजों के लिए करने का है।

पार्टी प्रवक्ता अभिषेक मनु सिंघवी ने संवाददाताओं से कहा, ‘‘ आधार के दुरुपयोग के उदाहरण मिल रहे हैं। हमने कई उदाहरण पहले भी दिए हैं। आप (सरकार) दुरुपयोग कर रहे हैं क्योंकि कहीं न कहीं आपका उद्देश्य है कि उनका इस्तेमाल आप दूसरी चीजों के लिए कर सकें।’’

खबरों के मुताबिक एसबीआई के अधिकारियों ने यूआईडीएआई के डेटा के गलत इस्तेमाल होने की आशंका जताई है। बैंक के अधिकारियों ने यूआईडीएआई को बताया कि फर्जी आधार बनाने के लिए उनके आधार ऑपरेटरों की लॉगिन और बायोमेट्रिक पहचान का दुरुपयोग हुआ है।

Yaspal

Advertising