अगस्ता वेस्टलैंड हेलीकॉटर मामले को राजनीतिक रंग दे रही कांग्रेस: भाजपा

Tuesday, Jan 01, 2019 - 11:25 AM (IST)

नेशनल डेस्क: गुजरात भाजपा अध्यक्ष जीतू वघानी ने कांग्रेस पर आरोप लगाया कि वह अगस्ता वेस्टलैंड वीवीआईपी हेलीकॉप्टर मामले को ‘‘राजनीतिक रंग’’ देने की कोशिश कर रही है। उन्होंने सवाल किया कि पार्टी जांच से क्यों डरी हुई है।

वर्तमान में दिल्ली की एक अदालत में अगस्ता वेस्टलैंड वीवीआईपी हेलीकॉप्टर मामले की सुनवाई चल रही है, जिसमें धनशोधन और सौदे के लिए बिचौलियों को रिश्वत देने का आरोप है। मामले में एक इतालवी अदालत के पिछले फैसले का हवाला देते हुए वघानी ने कहा कि अदालत के फैसले में सोनिया गांधी, राहुल गांधी और अहमद पटेल का उल्लेख किया गया है, जिससे यह संकेत मिलता है कि वे इस घोटाले में संलिप्त थे।   

वघानी ने कहा कि अगस्ता वेस्टलैंड मामले की जांच करने वाली एजेंसी प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने भी अदालत को बताया था कि कथित बिचौलिए क्रिश्चियन मिशेल ने मामले में श्रीमती गांधी का नाम लिया है। 

vasudha

Advertising