करतारपुर साहिब लेने से चूकी कांग्रेस, नरेंद्र मोदी इस मुद्दे पर गंभीर, हमारी मेहनत रंग लाएगी: मलिक
punjabkesari.in Friday, Aug 01, 2025 - 11:50 AM (IST)

नई दिल्ली/टीम डिजिटल। करतारपुर साहिब के मुद्दे पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने संसद को बताया कैसे एक समय था जब करतारपुर साहिब को ले सकते थे लेकिन कांग्रेस ने ऐसा नहीं किया। इस पर दिल्ली भाजपा व्यापार प्रकोष्ठ के सह संयोजक रामदास मलिक ने याद दिलाया कि हमारी वर्षों से यह मांग रही है कि करतारपुर साहिब को भारत में लिया जाए और अब इस मुद्दे को राष्ट्रीय स्तर पर मान्यता मिल गई है।
रामदास मलिक कई साल पुराने अखबार दिखाते हुए कहते हैं, हम लंबे समय से यह मांग कर रहे हैं कि पाकिस्तान में स्थित श्रद्धालुओं की आस्था के केंद्र करतारपुर साहिब को भारत में लिया जाए। ताकि संगत बिना वीजा के श्री गुरु नानक देव जी की धरती पर मत्था टेक सके, लेकिन इंदिरा गांधी, लाल बहादुर शास्त्री से आज तक कांग्रेस ने मायूस किया। हां, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने संसद में ऑपरेशन सिंदूर की चर्चा पर जब कहा कि 1971 में एक समय था जब पीओके को वापिस लेने का निर्णय ले सकते थे, करतारपुर साहिब को ले सकते थे, वह भी नहीं कर सके।
भाजपा नेता ने कहा, सरकार इस मुद्दे पर गंभीर है, कॉरीडेार खोला जिससे लगता है कि हमारी मेहनत रंग ला रही है। हम अरदास करेंगे कि एक दिन करतारपुर साहिब भारत का हिस्सा बने, जल्द प्रधानमंत्री इस दिशा में आगे कदम बढ़ाएं। साथ ही करतारपुर साहिब कॉरीडोर खोलने के लिए भी हम उन्हें भेंट कर उनका आभार भी प्रकट करेंगे।