कांग्रेस की मांग- अंसारी और मनमोहन से माफी मांगे PM मोदी

Monday, Dec 11, 2017 - 03:01 PM (IST)

नई दिल्ली: कांग्रेस ने उनके वरिष्ठ नेताओं पर गुजरात चुनाव को लेकर पाकिस्तान के साथ साजिश करने संबंधी मोदी के बयान को प्रधानमंत्री पद की गरिमा के प्रतिकूल बताते हुए उनसे अपने शब्द वापस लेने और इसके लिए माफी मांगने की मांग की है। कांग्रेस के वरिष्ठ प्रवक्ता आनंद शर्मा ने पार्टी मुख्यालय में विशेष संवाददाता सम्मेलन में कहा कि मोदी ने अनर्गल आरोप लगाया है और इसके लिए उन्हें पूर्व उपराष्ट्रपति हामित अंसारी तथा पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह से माफी मांगनी चाहिए।

शर्मा ने कहा कि डा. अंसारी तथा डा. सिंह ने दशकों तक देश की सेवा की है और देश के विकास में उनके योगदान को भुलाया नहीं जा सकता। मोदी के मुकाबले पूर्व पीएम कूटनीति को बहुत अच्छी तरह से समझते हैं और उनके बारे में प्रधानमंत्री की टिप्पणी ङ्क्षनदनीय है। उन्होंने कहा कि पाकिस्तान के पूर्व विदेश मंत्री एक विवाह समारोह में शामिल होने आए थे। मोदी जिस भोज की बात कर रहे हैं उसमें पूर्व सेना प्रमुख, पूर्व राजनयिकों सहित कई प्रमुख लोग शामिल थे। उन्होंने कहा कि पीएम को बताना चाहिए कि यह नियम कब बनाया गया है कि भोज में शामिल होने के लिए अनुमति लेनी पड़ती है। 

Advertising