अमित शाह के इस्तीफे की मांग को लेकर कांग्रेस ने निकाला पैदल मार्च

Wednesday, Oct 11, 2017 - 01:25 PM (IST)

नई दिल्ली: कांग्रेस ने भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह के बेटे जय शाह की कंपनी के टर्नओवर में अप्रत्याशित बढ़ोतरी को लेकर देशभर में हल्ला बोल अभियान चलाया। वहीं दिल्ली में अमित शाह के इस्तीफे की मांग को लेकर कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष अजय माकन के नेतृत्व में हजारों कार्यकर्ताओं ने सड़क पर पैदल मार्च निकाला। पार्टी कार्यकर्ताओं ने भाजपा के खिलाफ जमकर नारेबाजी की।

कार्यक्रम पहले से निर्धारित था इस वजह से दिल्ली पुलिस ने सुरक्षा व्यवस्था को लेकर पूरी तैयारियों कर ली थी। कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने नारेबाजी करते हुए भाजपा दफ्तर के पास प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, अमित शाह और उनके बेटे जय शाह का पुतला फूंका। कार्यकर्ता अपने हाथों में बीजेपी को घेरने वाले पोस्टर और बैनर लेकर आए थे। एक न्यूज पोर्टल की रिपोर्ट में दावा किया गया कि जय शाह की कंपनी के कारोबार में 2014 में बीजेपी के सत्ता में आने के बाद से भारी वृद्धि दर्ज की गई। इस मामले में जय शाह ने न्यूज पोर्टल के खिलाफ आपराधिक मानहानि का मुकदमा भी दर्ज कराया और कोर्ट में अतिरिक्त सॉलिसिटर जनरल तुषार मेहता उनका पक्ष रखेंगे। 
 

Advertising