कांग्रेस ने की पाक के "बढ़ते हमलों" के जवाब में  प्रभावी कदम उठाने की मांग

Thursday, Dec 03, 2020 - 12:51 PM (IST)


जम्मू: जम्मू-कश्मीर प्रदेश कांग्रेस ने एक दिन पहले सीमा पर पाकिस्तानी गोलाबारी में जान गंवाने वाले बीएसएफ अधिकारी को श्रद्धांजलि दी और कहा कि केंद्र सरकार को सीमा पार से "बढ़ते हमलों" के जवाब में और प्रभावी कदम उठाने चाहिए। राजौरी सेक्टर में मंगलवार को अग्रिम चौकियों पर पाकिस्तान की गोलाबारी में बीएसएफ के उपनिरीक्षक पाओतिंसत गुइते शहीद हो गए थे। 11 नवंबर से सीमापार से की गई गोलाबारी में भारत की तरफ यह 16 वीं जान गई है। प्रदेश कांग्रेस कमेटी के मुख्य प्रवक्ता रविंदर शर्मा ने पाकिस्तान की ओर से बढ़ती गोलाबारी और भारत की तरफ जानहानि पर चिंता जाहिर की।

 

उन्होंने नियंत्रण रेखा और अंतरराष्ट्रीय सीमा पर लगातार संघर्षविराम का उल्लंघन करने के लिए पाकिस्तान की निंदा की। शर्मा ने कहा, " हम उन बहादूर अधिकारियों को सलाम करते हैं जो अपनी मातृभूमि की रक्षा करने में पाकिस्तानी गोलाबारी के शिकार हुए। सीमा सुरक्षा का सर्वोच्च बलिदान हमेशा याद रखा जाएगा।"

उन्होंने कहा कि कांग्रेस शहीदों के परिवारों के प्रति गहरी संवेदनाएं व्यक्त करती है।

Monika Jamwal

Advertising