कांग्रेस CWC की बैठक आज, राहुल गांधी दे सकते हैं इस्तीफा (पढ़ें 25 मई की खास खबरें)

Saturday, May 25, 2019 - 05:27 AM (IST)

नई दिल्लीः लोकसभा चुनाव में करारी हार के बाद कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी के इस्तीफे की अटकलें तेज हो गयी हैं। ऐसी अटकलें लगाई जा रही हैं कि पार्टी की सर्वोच्च नीति निर्धारक इकाई कांग्रेस कार्य समिति की आज बुलाई गई बैठक में गांधी अपने इस्तीफे की पेशकश कर सकते हैं।

राजग की बैठक आज, पीएम को चुनेंगे पीएम
भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के नेतृत्व वाले राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (राजग) के नवनिर्वाचित सांसदों की पहली बैठक आज शाम संसद के केन्द्रीय कक्ष में होगी जिसमें नरेन्द्र मोदी को औपचारिक रूप से नेता चुना जाएगा।   सूत्रों के अनुसार नेता चुने जाने के बाद मोदी राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद से मिलकर उन्हें इसकी जानकारी देंगे।

जगमोहन रेड्डी ने बुलाई विधायकों की बैठक
वाईएसआर कांग्रेस नेता वाईएस राजशेखर रेड्डी ने नायडू को सत्ता से बेदखल कर दिया है। वाईएसआर कांग्रेस ने आज विधायकों की बैठक बुलाई है। सूत्रों के अनुसार, जगन मोहन 30 मई को मुख्यमंत्री पद की शपथ ले सकते हैं।

खेल
क्रिकेट : भारत बनाम न्यूजीलैंड (अभ्यास मैच)

क्रिकेट : ट्वंटी-20 मुंबई लीग-2019
बैडमिंटन : बी.डब्ल्यू.एफ. सुदीरमन कप-2019

Yaspal

Advertising