उपवास पर छोले-भटूरे खाने पर कांग्रेस की सफाई, करवा चौथ में महिलाएं भी तो खाती हैं खाना

Tuesday, Apr 10, 2018 - 02:50 PM (IST)

नई दिल्ली: देश में सांप्रदायिक घटनाओं के विरुद्ध कांग्रेस नेताओं द्वारा सोमवार को किया गया उपवास उन्हीं के लिए उपहास बन गया। दरअसल उपवास पर बैठने से पहले दिल्ली प्रदेश कांग्रेस प्रमुख अजय माकन, अरविंदर सिंह लवली और अन्य नेता एक रेस्तरां में छोले-भटूरे खाते नजर आए। कांग्रेस नेताओं के खाना काते की तस्वीर सोशल मीडिया पर वायरल हो गई। वहीं अब कांग्रेस नेताओं की तरफ से इस मामले में तरह-तरह की सफाई आ रही है। इस मामले में लवली ने कहा कि उपवास सुबह साढ़े दस बजे से था और हम लोग रविवार देर रात से इसकी तैयारियां कर रहे थे। जिसकी वजह से हमें सुबह हो गई। हम सभी करीब रात आठ बजे नाश्ता करने गए, इसमें कुछ भी गलत नहीं है।

कांग्रेस के अन्य नेता ने कहा कि करवा चौथ का उपवास रखने से पहले महिलाएं भी सुबह उठ कर कुछ न कुछ खाती, सभी ऐसा करते हैं, अगर हमने ऐसा कर लिया तो इसमें क्या बुराई है। बता दें कि भाजपा नेता हरीश खुराना ने एक अपने ट्विटर अकाउंट पर एक फोटो ट्वीट किया जिसमें दिल्ली प्रदेश कांग्रेस प्रमुख अजय माकन , अरविंदर सिंह लवली और अन्य नेता एक रेस्तरां में नाश्ता करते हुए नजर आ रहे हैं।

इस पर खुराना ने ट्वीट किया , ‘‘वाह, कांग्रेस नेता, उन्होंने लोगों को उपवास के लिए आमंत्रित किया लेकिन वे स्वयं रेस्तरां में छोले-भटूरे का स्वाद ले रहे हैं...स्पष्ट तौर पर (लोगों को) बेवकूफ बना रहे हैं।’’  कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी की अगुवाई में कांग्रेस जातीय हिंसा , सांप्रदायिकता और संसद के नहीं चलने के विरोध में पार्टी नेताओं ने देशव्यापी उपवास रखा था। कांग्रेस संसद के नहीं चलने के लिए भाजपा को जिम्मेदार मानती है।

Seema Sharma

Advertising