कांग्रेस उम्मीदवार के खिलाप बूथ कैप्चरिंग का आरोप

Sunday, Apr 07, 2019 - 11:18 PM (IST)

अहमदाबादः गुजरात के भरूच लोकसभा निर्वाचन क्षेत्र से कांग्रेस उम्मीदवार शेर खान पठान के खिलाफ मतदान केंद्र पर कब्जा करने, स्थानीय निकाय चुनाव के दौरान आगजनी और हत्या के प्रयास के आरोप हैं। निर्वाचन अधिकारियों को दिये हलफनामे में इसकी जानकारी दी गयी है। पिछले गुरूवार को जमा कराये गए हलफनामें में 37 साल के पठान ने बताया है कि उनके खिलाफ 2010 से 2018 के बीच तीन प्राथमिकी दर्ज करायी गयी हैं।

दस्तावेज के अनुसार पठान के खिलाफ प्रदेश में 2010 में हुए तालुका एवं जिला पंचायत चुनाव में मतदान केंद्र पर कब्जा करने का आरोप है। इसके अलावा दस्तावेज के अनुसार पठान पर चुनाव के दौरान पथराव करने और वाहन को आग लगाने का भी आरोप है। अन्य आरोपों में पठान के खिलाफ हत्या के प्रयास का मामला दर्ज है।

दस्तावेज के अनुसार यह मामला स्थानीय अदालत में लंबित है क्योंकि उच्च न्यायालय ने इसकी सुनवाई पर रोक लगायी है। पठान के खिलाफ भारतीय दंड विधान की विभिन्न धाराओं के तहत मामले दर्ज हैं। इसमें दंगा कराना और अपहरण करने का आरोप शामिल है।

Yaspal

Advertising