गुजरात चुनावः कांग्रेस को झटका, पार्टी की प्रदेश प्रवक्ता ने दिया इस्तीफा

Monday, Nov 27, 2017 - 06:12 PM (IST)

नेशनल डेस्कः गुजरात में विधानसभा चुनावों से कांग्रेस को एक बड़ा झटका लगा है।पार्टी की प्रदेश प्रवक्ता रेखाबेन चौधरी ने पार्टी के सभी पदों को त्यागकर पार्टी की प्राथमिक सदस्यता से इस्तीफा दे दिया है। फिलहाल रेखाबेन के त्यागपत्र देने के कारणों का पता चल नहीं सका है लेकिन उड़ती-उड़ती खबरों के मुताबिक वे टिकट बंटवारे से खुश नहीं थीं। 

कांग्रेस ने रविवार को अपनी तीसरी लिस्ट जारी की थी, जिसमें 76 उम्मीदवारों के नाम का ऐलान किया गया था। सूची जारी होने के बाद से सूरत समेत कई जगहों पर कांग्रेस के कई कार्यकर्ता भड़क गए थे, उन्होंने कांग्रेस के दफ्तर में तोड़फोड़ भी की थी।

हालांकि, इस्तीफों के दर्द दंशा अकेले कांग्रेस ही नहीं झेल रही, बल्कि भाजपा खेमे को इसकी मार झेलनी पड़ रही है। पिछले सप्ताह भारतीय जनता पार्टी के वरिष्ठ नेता और पूर्व सांसद कानजीभाई पटेल ने अपने बेटे सुनील पटेल समेत पार्टी से इस्तीफा दिया था।

गौरतलब है कि गुजरात में 9 और 14 दिसंबर को दो चरणों में विधानसभा चुनाव होने हैं और इन मतगणना 18 दिसंबर को होगी।

Advertising