मोदी सरकार सिर्फ ‘हेडलाइन प्रबंधन’ में विश्वास करती है: कांग्रेस

Thursday, Oct 27, 2016 - 12:46 AM (IST)

नई दिल्ली: कारोबारी सुगमता से संबंधित विश्व बैंक की रिपोर्ट में भारत को नीचे के पायदान पर रखे जाने के बाद कांग्रेस ने आज मोदी सरकार पर कटाक्ष करते हुए कहा कि वह सिर्फ ‘हेडलाइन प्रबंधन’ में विश्वास करती है। पार्टी प्रवक्ता मनीष तिवारी ने संवाददाताओं से कहा कि नरेंद्र मोदी की सरकार एक एेसी सरकार है जो नीति प्रबंधन में विश्वास नहीं करती है, बल्कि वह ‘हेडलाइन प्रबंधन’ में विश्वास करती है तथा दुर्भाग्यपूर्ण है कि पिछले दो-ढाई साल में उन्होंने इसी पर ध्यान केंद्रित किया है।
 

उन्होंने कहा कि हेडलाइन प्रबंधन प्राथमिकता बन गई है और नीति पीछे चली गई है तथा यही वजह है कि आज इस तरह की रिपोर्ट आ रही हैं। शिक्षा के अधिकार के तहत आठवीं कक्षा तक विद्यार्थियों को अनुत्र्तीण नहीं करने से संबंधित ‘नो डिटेंशन’ नीति को बदलने के संदर्भ में कांग्रेस प्रवक्ता ने कहा कि सरकार को यह कदम संसदीय माध्यम से उठाना चाहिए। तिवारी ने कहा कि अगर अधिनियम को बदलने अथवा नियमों में बदलाव करने के लिए प्रयास किया जा रहा है तो उचित यह होगा कि इसे संसद के पास ले जाया जाए क्योंकि संसद ने ही इस अधिनियम को पारित किया था।


वीडियो देखने के लिए क्लिक करें
Advertising