कांग्रेस के नेतृत्व में टुकड़े टुकड़े गैंग अंतरराष्ट्रीय गठबंधन बनाने में लगा: संबित पात्रा

Thursday, Oct 04, 2018 - 06:18 PM (IST)

नई दिल्ली: आगामी लोकसभा चुनावों को लेकर विपक्षी महागठबंधन की कवायद पर तंज कसते हुए भाजपा ने गुरूवार को कहा कि भारत में इनका महागठबंधन नहीं बन पा रहा है लेकिन कांग्रेस के नेतृत्व में ‘‘टुकड़े-टुकड़े गैंग’’ अंतरराष्ट्रीय गठबंधन बनाने में लगा है। भाजपा प्रवक्ता संबित पात्रा ने संवाददाताओं से कहा कि देश के संसाधनों पर देश की जनता का सबसे पहला अधिकार है । लेकिन कांग्रेस पार्टी रोहिंग्या शरणार्थियों को वापस भेजने से परेशान है। पार्टी अध्यक्ष राहुल गांधी को इससे बहुत दुख और तकलीफ हो रही होगी ।  

देश को तोडऩा चाहते हैं कुछ राजनीतिक दल 
पात्रा ने जोर दिया कि भारत में कुछ राजनीतिक दल ऐसी ताकतों के साथ खड़े हैं जो देश को तोडऩा चाहते हैं और इसमें प्रमुखत: कांग्रेस पार्टी, राहुल गांधी शामिल हैं। उन्होंने इस संदर्भ में कांग्रेस नेता नवजोत सिंह सिद्धू की पाकिस्तान यात्रा से जुड़े बयान, पार्टी के वरिष्ठ नेता गुलाम नबी आजाद, मणिशंकर अय्यर के बयानों का भी जिक्र किया। भाजपा प्रवक्ता ने दावा किया कि कुछ ही अंतराल में कई टीवी चैनलों ने खालिस्तान, रोहिंग्या, बांग्लादेशी घुसपैठियों का जिक्र करते हुए कहा कि ऐसी ताकतों से महागठबंधन करने का ²श्य उपस्थित हो रहा है। उन्होंने आरोप लगाया कि पाकिस्तान, जो भारत को क्षति पहुंचाना चाहता है, में सिद्धू वहां के सेनाध्यक्ष से गले मिलते हैं। वहां की ताकतें राहुल गांधी को प्रधानमंत्री देखना चाहती हें । 

कांग्रेस के नेतृत्व में बन गया है टुकड़े-टुकड़े गैंग
पात्रा ने कहा कि केंद्र सरकार ने स्पष्ट कर दिया है कि संसाधनों पर पहला हक देश के लोगों का है। ऐसे में राष्ट्रीय नागरिक पंजी., रोहिंग्या, बांग्लादेशी घुसपैठियों पर केंद्र का रूख प्रशंसनीय है। उन्होंने कहा कि भारत में महागठबंधन तो बन नहीं पा रहा है, लेकिन कांग्रेस के नेतृत्व में ‘‘टुकड़े-टुकड़े गैंग’’ का अंतरराष्ट्रीय गठबंधन बन रहा है । उन्होंने कहा कि मोदी सरकार ‘मेकिंग इंडिया’ में लगी है जबकि विपक्ष का एकमात्र एजेंडा मोदी हटाओ है । दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल पर निशाना साधते हुए भाजपा प्रवक्ता ने कहा कि अरविंद केजरीवाल अपनी राजनीति को साधने के लिए जिस प्रकार से राष्ट्रीय सुरक्षा के साथ खिलवाड़ कर रहे है उसे क्षमा नहीं किया जा सकता ।      

खालिस्तानी ताकतें  पहुंच सकती हैं पंजाब और भारत तक
 पात्रा ने दावा किया कि एक टीवी द्वारा किए गए स्टिंग में एक आंतकवादी संगठन के सदस्य ने स्वीकार किया है कि वो पंजाब में आम आदमी पार्टी के लिए चुनाव में प्रचार कर रहे थे और चुनाव में उन्हें धन भी मुहैया कराया। उन्होंने आरोप लगाया कि खालिस्तान सर्मिथत आंतकी ने टीवी स्टिंग में स्वीकार है कि आम आदमी पार्टी के माध्यम से खालिस्तानी ताकतें पंजाब और भारत तक पहुंच सकती हैं। इसीलिए हम पंजाब चुनाव में आम आदमी पार्टी को फंङ्क्षडग (वित्त पोषण) दे रहे थे और उसका प्रचार कर रहे थे।    

Anil dev

Advertising