कांग्रेस का दावा: BJP के ही कई वरिष्ठ नेता चाहते हैं मंत्री बावलिया की उपचुनाव में हार

Tuesday, Nov 13, 2018 - 11:31 AM (IST)

अहमदाबाद: गुजरात में कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष अमित चावड़ा ने दावा किया कि सत्तारूढ़ भाजपा के ही कई वरिष्ठ नेता आगामी जसदन विधानसभा चुनाव में पार्टी उम्मीदवार और कांग्रेस से इस्तीफे के बाद विजय रूपाणी सरकार में मंत्री बनाए गए कुंवरजी बावलिया को हारते देखना चाहते हैं। ज्ञातव्य है कि राजकोट में कांग्रेस का गढ़ माने जाने वाले जसदन के कांग्रेस विधायक रहे  बावलिया ने गत तीन जुलाई को उपेक्षा का आरोप लगाते हुए पार्टी और विधायक पद से इस्तीफा देकर उसी दिन भाजपा का दामन थाम लिया था। उसी दिन उन्हें मंत्री भी बना दिया गया था। नियमानुसार तीन जनवरी से पहले वहां उपचुनाव हो जाने हैं। इसके लिए शीघ्र ही तिथि घोषित होने की संभावना है। 

कांग्रेस पार्टी में जारी है उम्मीदवार के चयन की प्रक्रिया 
चावड़ा ने पत्रकारों से कहा कि अपने निजी राजनीतिक लाभ की इच्छा से कांग्रेस छोडऩे वाले बावलिया से न केवल जसदन की जनता ही नाराज हैं बल्कि वहां भाजपा के भी कई वरिष्ठ नेता और कार्यकर्ता भी चाहते हैं कि वह चुनाव हार जायें। वे कांग्रेस के संपर्क में भी हैं।  एक प्रश्न के उत्तर उन्होंने कहा कि कांग्रेस पार्टी के उम्मीदवार के चयन की प्रक्रिया जारी है और जिसे भी चुना जाएगा उसे पार्टी के हर एक कार्यकर्ता का समर्थन उसी तरह से मिलेगा जैसे अपने परिवार के एक सदस्य को मिलता है। कई बार विधायक रहे बावलिया ने कांग्रेस से इस्तीफे के बाद कहा था कि जसदन में आगामी उपचुनाव में पार्टी का सूपड़ा ही साफ हो जायेगा क्योंकि वहां कांग्रेस का मतलब वह स्वंय थे। कांग्रेस के दो तालुका प्रमुखों ने भी हाल में उनके समर्थन में पार्टी से इस्तीफा दे दिया था। 

Anil dev

Advertising