PM मोदी के अब तक मणिपुर नहीं जाने पर कांग्रेस ने बोला हमला, कहा- चुनावी राज्यों में जाते हैं, लेकिन...

punjabkesari.in Wednesday, Sep 27, 2023 - 06:30 AM (IST)

नई दिल्लीः कांग्रेस ने मणिपुर में दो युवकों के शवों की तस्वीर वाला वीडियो वायरल होने के बाद मंगलवार को प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी पर निशाना साधा और सवाल किया कि वह चुनाव प्रचार के लिए विभिन्न राज्यों का दौरा कर रहे हैं, लेकिन मणिपुर जाने का समय उन्हें क्यों नहीं मिल रहा है। 

पार्टी महासचिव जयराम रमेश ने 'एक्स' पर पोस्ट किया, "प्रधानमंत्री झूठ, अपशब्दों और अपमान के अपने चिर-परिचित निशान को पीछे छोड़ते हुए विभिन्न राज्यों में घूम रहे हैं। उन्हें मणिपुर जाने का समय क्यों नहीं मिल पाता, यह समझ से परे है।" उन्होंने कहा, "आज फिर मणिपुर में पांच दिनों के लिए इंटरनेट सेवाएं बंद कर दी गई हैं। स्थिति सामान्य होने के दावों का पूरी तरह से मखौल उड़ाने वाला एक भयानक वीडियो सामने आया है।'' 
PunjabKesari
रमेश ने आरोप लगाया कि जहां तक ​​मणिपुर का सवाल है, प्रधानमंत्री को कोई भी बात हिला या विचलित नहीं कर सकती। उन्होंने यह दावा भी किया, "प्रधानमंत्री ने वहां के लोगों को यूं ही छोड़ दिया है। प्रधानमंत्री को केवल सत्ता पर कब्ज़ा बनाए रखने की चिंता है, चाहे कुछ भी हो जाए, उनके लिए और कुछ मायने नहीं रखता।" 
PunjabKesari
मणिपुर में दो युवकों की हत्या के खिलाफ प्रदर्शन कर रही भीड़ पर मंगलवार को पुलिस द्वारा लाठीचार्ज किए जाने के कुछ घंटे बाद राज्य सरकार ने अगले पांच दिनों के लिए इंटरनेट सेवाओं पर फिर से प्रतिबंध लगा दिया। इम्फाल घाटी में दो युवकों की हत्या के खिलाफ प्रदर्शन कर रही भीड़ पर पुलिस ने आंसू गैस के गोले छोड़े और लाठीचार्ज किया, जिसमें कई छात्र घायल हो गए। 

 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Pardeep

Related News