छत्तीसगढ: सीएम रमन सिंह के खिलाफ चुनाव लडेंग़ी अटल की भतीजी

punjabkesari.in Monday, Oct 22, 2018 - 08:45 PM (IST)

नई दिल्ली: कांग्रेस ने छत्तीसगढ विधानसभा के पहले चरण के चुनाव के लिए सोमवार को छह उम्मीदवारों की दूसरी सूची जारी की जिसमें पूर्व प्रधानमंत्री अटल विहारी वाजपेयी की भतीजी करुणा शुक्ला को मुख्यमंत्री रमन सिंह के खिलाफ चुनाव मैदान में उतारने की घोषणा की गई। कांग्रेस महासचिव मुकुल वासनिक ने सोमवार को जारी विज्ञप्ति में कहा कि कांग्रेस चुनाव समिति ने इन उम्मीदवारों के नाम को मंजूरी दी है।

PunjabKesariशुक्ला को मुख्यमंत्री के निर्वाचन क्षेत्र राजनांदगांव से उम्मीदवार बनाया गया है। राज्य की 90 सदस्यीय विधानसभा के लिए दो चरणों में मतदान होना है। पहले चरण में बस्तर संभाग में 18 सीटों के लिए 12 नवंबर को मतदान है। पहले चरण के लिए सभी सीटों पर पार्टी ने उम्मीदवार घोषित कर दिए हैं। राज्य में दूसरे चरण का मतदान 20 नवबर को होना है। पार्टी ने छह सीटों के लिए जो उम्मीदवार घोषित किए हैं वे इस प्रकार हैं।

PunjabKesari

  • 1-गिरवर जंघेल, खैरागढ
  • 2- भुवनेश्वर सिंह बघेल, डोंगरगढ़ (सु) 
  • 3- करुणा शुक्ला, राजनंदगांव
  • 4-दलेश्वर साहू, डोंगरगांव
  • 5-चन्नी साहू, खुज्जी
  • 6-इंद्र शाह मंडावी, मोहला मानपुर (सु) 

सबसे ज्यादा पढ़े गए

shukdev

Recommended News

Related News