मंत्री गंगा के बयान पर कांग्रेस ने सरकार से मांगी सफाई

Thursday, Apr 20, 2017 - 07:14 PM (IST)

श्रीनगर: भारतीय जनता पार्टी के मंत्री चन्द्र प्रकाश गंगा द्वारा कश्मीरी पत्थरबाजों का जवाब गोलियों से देने संबंधी वीडियो पर कांग्रेस ने सरकार से सफाई मांगी है। प्रदेश कांग्रेस कमेटी ने कहा कि मंत्री गंगा का बयान कश्मीर घाटी के माहौल को खराब कर सकता है और सरकार को इस पर जल्द सफाई देनी चाहिए ताकि हालात बिगडऩे से बचाए जा सकें।


जेकेपीसीसी के प्रवक्ता ने कहा कि भाजपा मंत्री के इस तरह के बयान से पार्टी की मानसिकता और शोषित नीति का पता चलता है। नेता इस तरह के बयान देकर कश्मीर के माहौल को और खराब करने में लगे हैं। यह दुखद है। उन्होंने कहा कि ऐसे समय में जब कश्मीर में हालात काफी तनावपूर्ण हैं, मंत्री को बयान देने से पहले सोचना चाहिए। कांग्रेस ने कड़ी निंदा करते हुए सरकार पर भी उंगली उठाई है। पार्टी ने कहा कि माहौल को शांत करने की वजाय नेता लोगों को भडक़ाने का काम कर रहे हैं और उनकी पार्टी की यही नीति है।

 

Advertising