26-11 के दोषियों को लेकर कांग्रेस ने मोदी सरकार से किया सवाल, कहा...

Tuesday, Feb 09, 2016 - 02:02 AM (IST)

नई दिल्ली: पाकिस्तानी मूल के अमेरिकी आतंकवादी डेविड कोलमैन हेडली के 26-11 हमलें के बारे में कबूलनामे के बीच कांग्रेस ने आज सरकार से पूछा कि अब मुंबई आतंकी हमले के दोषियों को न्याय के कटघरे में लाने के लिए क्या करेगी।   
 
पार्टी प्रवक्ता मनीष तिवारी ने संवाददाताओं से कहा कि आतंकी हमले में पाकिस्तान की संलिप्तता के बारे में कभी भी संदेह नहीं रहा और इस्लामाबाद को ‘‘ठोस सबूत’’ दिया गया।  
 
तिवारी ने पूछा अब सवाल है कि नरेंद्र मोदी सरकार जकीउर रहमान लखवी जैसे लश्कर-ए-तैयबा के नेताओं को न्याय के कटघरे में लाने के लिए क्या करेगी जिसे जेल से रिहा किया गया है। 

 

Advertising