कांग्रेस और तेदेपा के और सदस्य भाजपा के संपर्क मेंः मुरलीधर राव

Saturday, Jun 22, 2019 - 12:21 AM (IST)

हैदराबादः तेलुगू देशम पार्टी (तेदेपा) के चार राज्यसभा सदस्यों के भाजपा में शामिल होने के एक दिन बाद शुक्रवार को पार्टी के महासचिव पी मुरलीधर राव ने दावा किया कि कई अन्य नेता भी पार्टी के संपर्क में हैं। उन्होंने कहा कि अगले दो साल में तेलंगाना और आंध्र प्रदेश में भाजपा मुख्य विपक्षी दल का स्थान ले लेगी। उन्होंने कहा कि आने वाले दिनो में तेलंगाना और आंधप्रदेश के राजनीतिक परिदृश्य में व्यापक बदलाव होंगे। अगले दो वर्षों में इन दोनों तेलुगू भाषी राज्यों में भाजपा ही एकमात्र पार्टी होगी जो विपक्ष का स्थान लेगी।

उनकी यह टिप्पणी ऐसे समय में सामने आई है जब तेलुगू देशम पार्टी के छह राज्यसभा सदस्यों में से चार गुरुवार को भाजपा में शामिल हो गए और उन्होंने उच्च सदन में तेदेपा के संसदीय दल के विलय का प्रस्ताव सभापति को सौंपा। तेलंगाना में कांग्रेस को भी तगड़ा झटका लग चुका है। यहां कांग्रेस के 18 में से 12 विधायक सत्तारूढ़ टीआरएस में शामिल हुए। राव ने कहा कि तेलंगाना में कांग्रेस तेजी से गायब हो रही है। हर दिन, हर घंटे वह कम हो रही है। उन्होंने दावा किया कई वरिष्ठ नेता भाजपा के संपर्क में है और वे पार्टी में शामिल होना चाहते है। हमने आंध्र प्रदेश और तेलंगाना में उन्हें पार्टी को मजबूत करने के लिए आमंत्रित किया है। तेदेपा के वरिष्ठ नेता और पूर्व मंत्री ई पेड्डी रेड्डी ने हाल में कहा था कि उनकी भाजपा में शामिल होने की योजना है। 

shukdev

Advertising