भाजपा 2019 में हारी तो 200 साल तक सत्ता में नहीं आएगी: अहमद पटेल

Tuesday, Jan 22, 2019 - 11:52 AM (IST)

अहमदाबाद: कांग्रेस के वरिष्ठ नेता अहमद पटेल ने सोमवार को कहा कि विपक्ष के महागठबंधन के बारे में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के हालिया बयान और उनके हावभाव से साबित होता है कि वह विपक्षी एकता से ‘डरे’ हुए हैं। पटेल ने यहां सोमवार को कहा, ‘‘आपने गौर किया होगा कि प्रधानमंत्री ने अब अपने भाषणों में महागठबंधन के बारे में बातें करनी शुरू कर दी है। यह दिखाता है कि गठबंधन के कारण उनके दिमाग में डर समा गया है। उनके हावभाव भी साबित करते हैं कि वह अब विपक्षी एकता से डरे हुए हैं।’’  

मोदी ने रविवार को विपक्षी पार्टियों के महागठबंधन को ‘‘भ्रष्टाचार, नकारात्मकता और अस्थिरता’’ का गठबंधन करार देकर उसे खारिज कर दिया था और कहा था कि इन पार्टियों के पास ‘‘धनबल’’ है जबकि भाजपा के पास ‘‘जनबल’’ है।  बीते शनिवार को करीब 22 पार्टियों के नेताओं ने कोलकाता में एक विशाल रैली की और आगामी लोकसभा चुनाव में मिलकर चुनाव लडऩे एवं मोदी सरकार को उखाड़ फेंकने का इरादा जाहिर किया।      

सोमवार को यहां कांग्रेस कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए पटेल ने कहा कि लोकसभा चुनाव में भाजपा की हार तय है, क्योंकि समाज के सभी वर्ग भ्रष्टाचार, महंगाई और बेरोजगारी जैसे मुद्दों के कारण उससे ‘‘तंग’’ आ चुके हैं। पटेल प्रदेश कांग्रेस की विस्तारित कार्यकारी समिति की बैठक में हिस्सा लेने के लिए यहां आए थे। गुजरात से राज्यसभा सदस्य पटेल ने भाजपा अध्यक्ष अमित शाह के इस दावे पर भी चुटकी ली कि भाजपा ‘‘50 साल तक’’ सत्ता में रहेगी। पटेल ने कहा, ‘‘भाजपा अध्यक्ष ने दावा किया कि भाजपा अगले 50 साल तक देश पर राज करेगी। लेकिन अब वह कह रहे हैं कि 2019 के लोकसभा चुनाव में भाजपा हारी तो अगले 200 साल तक सत्ता में वापसी नहीं कर सकेगी। यह दिखाता है कि भाजपा के नेता कितना डरे हुए और कितने बेचैन हैं।’’ 

कांग्रेस नेता ने कहा, ‘‘वे हार से इसलिए डरे हैं क्योंकि उन्होंने देश के लिए कुछ नहीं किया। लोगों को भाजपा का समर्थन करने की अब कोई वजह नहीं दिख रही।’’     पटेल ने बूथ स्तरीय प्रबंधन के लिए भाजपा और आरएसएस की तारीफ की और कांग्रेस कार्यकर्ताओं से कहा कि वे भी इस पर अमल करें। उन्होंने कहा, ‘‘हमें गुजरात से अधिकतम सीटें जीतने की रणनीति बनानी है। आरएसएस के कार्यकर्ताओं ने बूथ स्तर पर कड़ी मेहनत की है और हमें इसे स्वीकार करना होगा।’’  कांग्रेस नेता ने कहा, ‘‘जब तक हम जमीनी स्तर और बूथ स्तर पर मजबूत नहीं होंगे, हम नहीं जीत सकते। (बगैर बारीक योजना के) हम उनसे प्रतिस्पर्धा नहीं कर सकते...थोड़े अतिरिक्त प्रयासों से हम ऐसे कई बूथों में जीतेंगे जिसमें हम कम अंतर से हारे थे।’’      

Anil dev

Advertising