कांग्रेस नेता अधीर रंजन का विवादित बयान, कहा- ''मैं पाकिस्तानी हूं, जो करना है कर लो''

Thursday, Jan 16, 2020 - 01:16 PM (IST)

नई दिल्ली: हमेशा अपने बयानों से सुर्खियां बंटोरने वाले कांग्रेस नेता अधीर रंजन चौधरी ने अब ऐसा विवादित बयान दिया है जिससे देश में राजनीतिक तूफान खड़ा हो सकता है। पश्चिम बंगाल के नॉर्थ परगना जिले में अधीर रंजन चौधरी ने कहा- मुझे पाकिस्तानी कहकर बुलाया जाता है, आज मैं कहना चाहता हूं कि हां, मैं पाकिस्तानी हूं। आप जो करना चाहते हैं, वो कर सकते हैं।
 

रंजन चौधरी ने साधा मोदी सरकार पर निशाना
उन्होंने मोदी सरकार पर निशाना साधते हुए कहा भाजपा वाले उनका परिचय पाकिस्तानी के तौर पर करवाते हैं, आज मैं कहना चाहता हूं कि हां मैं, पाकिस्तानी हूं । उन्होंने कहा, मुझे पाकिस्तानी कहकर बुलाया जाता है, आज मैं कहना चाहता हूं कि हां, मैं पाकिस्तानी हूं। आप जो करना चाहते हैं, वो कर सकते हैं। आज हमारे देश में कोई सही बात नहीं कह सकता है, क्योंकि अगर आप सच कहते हो तो आपको देशद्रोही कह दिया जाता है। 
 

हिंदुस्तान किसी के बाप की संपत्ति नहीं
अधीर रंजन चौधरी ने कहा, आज हम कहां रह रहे हैं? हमें वही करने को कहा जाता है जो नरेंद्र मोदी और अमित शाह कहते हैं। हमें ये स्वीकार नहीं है। हिंदुस्तान किसी के बाप की संपत्ति नहीं है। चौधरी  ने कहा कि यहां पर हां को हां बोलना खतरे से खाली नहीं है। दिल्ली में बैठे लोग जो कहेंगे हमें मान लेना होगा, वर्ना हम देशद्रोही बन जाएंगे।

Anil dev

Advertising